Member-only story
8 min readMar 26, 2025
“The story of My Life is insufferable pain of one-sided Love”
ये मेरी अधूरी प्रेम कहानी है💔💝
- ये वो कहानी जो मेरे अलावा किसी को नहीं पता. लोग कहते हैं कि उन्हें अपने जीवन में कई लोगों से प्यार हो जाता है। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से गलत है. आप अपने जीवन में कई लोगों से प्यार नहीं कर सकते। प्यार को तोड़ा जा सकता है लेकिन वह प्रेम अपरिवर्तनीय है. वो वही बना रहता है जहा उसने अपनी जगह बनाई है इसलिए वो एक तरफा भी हो सकता है ... उसके लिए सामने वाले का रिस्पॉन्स ज्यादा जरूरी नही समझता....आप उस इंसान को कभी नहीं भूल सकते जिससे आपने दिल से प्यार किया हो। आप अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बस अपनी भावना से समझौता कर सकते हैं। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ...
- मै कोटा में नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा था.. सब कुछ नॉर्मल चल रहा था क्लास आना और जाना डेली रूटीन के अनुसार.... एक दिन मै क्लास सुन रहा था कि....अचानक मेरी नजर मेरी क्लास में बैठी..."X(for privacy)नाम की लड़की पर नजर पड़ी वैसे वह 1 साल से क्लास में आ रही थी मैने कभी उसको ऑब्जर्व नही किया लेकिन अचानक मैंने उसे उस टाइम देखा तो मुझे ऐसा लगा कि .....
- वह मेरी तरफ देख रही है... मैंने कभी नहीं सोचा कि वह लड़की मेरी तरफ देखेगी !मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि वह मेरी तरफ देख रही है मैंने बार-बार देखकर जांच परख शुरू की... मेरी तरफ ही देख रही है या मुझे ऐसा ही लग रहा है ...लेकिन मैं ये डिसाइड करने में असफल रहा ....ट्राई किया .... लेकिन हर बार मुझे ऐसा लगा कि वह मेरी तरफ देख रही है मैं जस्ट उसके बगल की सीट के पीछे वाली सीट पर बैठा था ऐसा दो-तीन दिन तक मुझे…