Member-only story
मेरी मां बड़े फ़िक्र से कहती है कि मेरा बेटा नशा नहीं करता है !
जी बिल्कुल साथियों आज के दौर में नशा का जहर दिन-दिन बढ़ता जा रहा है आज की युवा पीढ़ी नशे की लत में जकड़ती जा रही है !
- पहले हमारे मारवाड़ क्षेत्र के अंदर लड़के ज्यादा नशे करते थे लेकिन अब लड़के लड़की का कोई भेद नहीं रहा; हर कोई नशे की लत में आ गया है!!
- आजकल नशे की वेराइटी बहुत ज्यादा आ गई है ! दारू; बीड़ी; सिगरेट; गुटका ;तंबाकू हुक्का ;जर्दा आदि का सेवन तो प्राचीन काल से होता आ रहा है लेकिन अब आज के बदलते युग के अंदर नई-नई नशे की वैरायटी आ रही है और दिनों दिन नशे की लत बढ़ती जा रही है!!
मै क्या नशा करता हु?
साथियों मैं ईमानदारी से बता रहा हु कि मैं पानी और भोजन का नशा करता हु! आप विश्वास करे मेरी बातों पर मै सही में आज दिन तक टेस्ट भी नहीं किया है कि किस नशे का कैसा स्वाद होता है !
- बहुत से लोग पहले कुछ नशा करते थे लेकिन बाद में वो समझदारी दिखाते हुए उसको छोड़ देते है !
- लेकिन मैने दूसरे की हालत देखकर मैने खुद को बचपन से ही समझा दिया था कि भैया नशा बिल्कुल नहीं करना है किसी भी तरह का !
- बोलते है न कि “लोग समझदार वो होते है जो दूसरे की गलती से सिख जाते है” ..मैने इसी फॉर्मूला को अपनाया दूसरों के परिवार और उनकी खुद की हालत को देखकर मुझे पूरी कहानी समझ में आ गई थी ! इसलिए मैं नशे से दूरी बनाए रखी ।
मेरी मां और मेरी जीवनसखिनी क्या बोलती मुझे नशे को लेकर ?
- मेरी लाइफ पार्टनर मुझे एक ही…