Member-only story
आज मेरे पिताजी ने ऐसा क्या बोला जिससे मैं रोने लगा 😭
नमस्कार साथियों मैं एक मेडिकल स्टूडेंट हूं🙏
- अभी मैं सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा हूं सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना आज के समय में काफी मुश्किल हो गया है ..उसके लिए सबसे पहले मैने 12वीं से साइंस करने के बाद नीट एग्जाम (NEET) क्लियर किया।
- जैसा कि हम सब जानते हैं डॉक्टर बनने के लिए नीट एग्जाम क्लियर करना जरूरी होता ;यह नीट एग्जाम क्लियर करना मेरे लिए इतना भी आसान नहीं था इसके लिए मैं कोटा में पढ़ाई की उसके बाद जोधपुर में पढ़ाई की कुल मिलाकर 4 साल कड़ी मेहनत करने के बाद मेरा फाइनली गवर्नमेंट कॉलेज में सिलेक्शन हुआ।
परिवार का सहयोग
मेरे पिताजी ने अपनी पूरी कमाई मेरे पढ़ाई में लगा दी इसकी वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत डाउन हो गई 😢 मेरे परिवार में हम चार भाई एक बहन है लेकिन पिताजी ने मुझे हिम्मत दी विश्वास दिलाया कि तुम कर सकते हो।
पिताजी की आंखों में एक सपना था जिसको मुझे पूरा करना था मैंने हिम्मत नहीं हारी फाइनली मेरा मेडिकल कॉलेज गवर्नमेंट में सिलेक्शन हुआ।
मेरे पिताजी सिलेक्शन होने से पहले मुझे हमेशा कहते रहते थे की “बेटा ! जब तेरा सिलेक्शन होगा उस नाइट मुझे चैन की नींद आएगी” यह लाइन मेरे हमेशा कानों में गूंजती थी जब भी पढ़ाई से मन उठ जाता था .. तब यह शब्द मेरे कानों में गूंजने लगते थे तो एक बार फिर से मैं पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ने बैठ जाता था 🥹💝।