Member-only story
मैने; मेरी महिला मित्र को बर्थडे विश किस अंदाज में किया ?
हैलो साथियों हमारे जिंदगी में एक दोस्त का होना कितना जरूरी है ये हम सब जानते है ।
ठीक उसी प्रकार मेरी लाइफ में मेरी भी एक दोस्त है ..दोस्त मतलब बहुत कुछ असर डालने वाली हमारी जिंदगी में ।
- हमारी दोस्ती कैसे और कब हुई ये सब मैने नीचे मेंशन स्टोरी में अपना अनुभव साझा किया है.. समय मिले तो जरूर पढ़ना बहुत इंट्रेस्टिंग प्रेम कहानी है हमारे बीच की ।
आज उसका बर्थडे है इसलिए लेट नाइट हम सोए नहीं थे मैने उसको बर्थ डे विश एक स्टोरी के माध्यम से करना चाहा।
मैने लिखा कि 👇
हैप्पी बर्थ डे लाडली ❤🩹🥹🫂
आपका जन्म लेना ही अपने आप में हम सब के लिए सौभाग्यशाली है । क्योंकि हम सब को इतना प्यारा खिलता हुआ फूल मिला 🥰।
मेरी जिदगी में खुशियां दुगनी हो गई जब से हमारी मुलाकात हुई 🫂💝
आप ऐसे ही हंसती खिलती और फल फूलती रहो और ऐसे ही अपनी खुशबू से दूर से लोगो को आकर्षित करती रहो ।
लेकिन अपने कांटों को कभी कमजोर मत होने देना ताकी कोई फूल को स्पर्श न कर सके ।
जो एक बार जुड़ गया उसके लिए फिर दूर होना ना मुमकिन है इतनी प्यारी हो 🥰
ऐसे ही भोलीभाली जिंदगी जीती रहो 🤩💝 घमंड को कभी हावी मत होने देना दिल के अंदर।
ऐसे ही अपनी मुस्कराहट से लोगो के दिल पर राज करती रहो; लेकिन दिल सोच समझकर किसी को देना ।
क्योंकि आज के समय में गहराई से दिल की फिलिंग को समझने वाले कम मिलते है …